….. तब तो राष्ट्रवादी की डबल लॉटरी: राज्य के साथ केंद्र में भी मंत्री पद मिलने का मौका

मुंबई, 19 नवंबर – पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस की प्रशंसा की. इसके बाद से यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या राज्य में भाजपा और एनसीपी फिर से सरकार बनाने के लिए एक साथ आयंगे।

173 का आंकड़ा पहुंच जाएगा 
भाजपा के नेताओं का कहना है कि सरकार बनाने के लिए भाजपा का बी प्लान तैयार है।  भाजपा के 105 और एनसीपी के 54 विधायक मिलकर 159 का आंकड़ा पहुंचता है. शिवसेना को 14 अन्य छोटे दलों और निर्दलीय का भी समर्थन प्राप्त है. इस तरह से यह संख्या 173 हो जाता है. राष्ट्रवादी सरकार में शामिल नहीं होती है तब भी भाजपा विश्वास मत के वक़्त अनुपस्थित रहने पर सदन का आंकड़ा 234 सदस्यों की हो जाएगी। ऐसे समय में बहुमत के लिए 117 विधायकों की जरुरत होगी और भाजपा के पास 119 विधायक है. ऐसे में सरकार विश्वास मत जीत सकती है. इसी तरह से 2014 में राष्ट्रवादी ने भाजपा की मदद की थी.
सरकार में शामिल होने पर मिल सकता है  उपमुख्यमंत्री पद 
अगर सरकार में राष्ट्रवादी शामिल होती है तो उपमुख्यमंत्री पद व 15 मंत्रालय दिया जा सकता है. केंद्र में भी एक दो मंत्री पद दिया जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि भाजपा को समर्थन करने के लिए एनसीपी का एक गुट टूटकर भाजपा के साथ जाएगी।