…. तो सही जवाब दिया जाएगा; आव्हाड के बयान पर अशोक चव्हाण की चेतावनी

मुंबई, 30 जनवरी – बीड़ में हुए एक कार्यकर्म में राष्ट्रवादी नेता और गृहनिर्माण मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड ने इंदिरा गांधी पर बेतुका बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया था. इस पर कांग्रेस नेता और सार्वजानिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण ने चेतावनी दी है.

अशोक चव्हाण ने ट्वीट कर कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए जीवन गवाने वाली इंदिरा गांधी आज भी पूरी दुनिया में अपने शानदार काम के लिए जानी जाती है. जीतेन्द्र आव्हाड ने समय पर माफ़ी मांग लिया  तो सही होगा नहीं तो कोई हमारे नेता के अनादर करता तो उसका सही जवाब दिया जाएगा।

https://twitter.com/AshokChavanINC/status/1222571441738006528

इस पुरे मामले पर भाजपा नेता किरीट सौमया ने कहा कि मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड ने इंदिरा गांधी को लेकर सही बयान दिया है. शरद पवार, शिवसेना और कांग्रेस उनके बयान से सहमत होंगे ऐसा मुझे विश्वास है.