फिर रसोई गैस हुई महंगी, अब एक LPG सिलेंडर पर खर्च करने होंगे ‘इतने’ अधिक पैसे, जानें

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- देश में महंगाई की चारों तरफ से मार पड़ रही है, जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है. खाने-पीने और सब्जियों के भाव पहले से ही आसमान छू रहे हैं, अब इसके बाद रसोई गैस के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. आम आदमी बिना सब्जी के तो गुजारा कर सकता है, लेकिन गैस के बिना रहना अब मुश्किल दिखाई दे रहा है. फिर भी इस बात को नजरंदाज करते हुए देश के कई शहरों में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है.

आज गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के भाव में वृद्धि हुई है. 1 दिसंबर 2019 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने की तुलना में राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 13.50 रुपये बढ़ गया है.

जानें देश के मुख्य शहरों में बढ़े गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के भाव

दिल्ली –

अब दिसंबर महीने से दिल्लीवासियों को गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए 681.50 रुपये के मुकाबले 695 रुपये प्रति सिलेंडर खर्च करने होंगे.

कोलकाता –

वहीं कोलकाता में सबसे अधिक 19.50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है. यहां पहले एक सिलेंडर की कीमत 706 रुपये थी, जो अब बढ़कर 725.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

चेन्नई –

पहले की तुलना में चेन्नई में भी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई ही. या यूं कहें यहां पर सिलेंडर पहले के मुकाबले 18 रुपये महंगा हो गया है. चेन्नई में जो सिलेंडर पहले 696 रुपये का बिक रहा था, वो अब बढ़कर 714 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

मुंबई –
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी इस बढ़ोतरी से अछूती नहीं है. यहां पर भी प्रति सिलेंडर में 14 रुपये की वृद्धि हुई है. मुंबई में जो सिलेंडर पहले 651 रुपये के भाव से मिल रहा था, वो अब 14 रुपये महंगा होकर 665 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का भाव भी बढ़ा
वहीं हम 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की बात करें तो, इन प्रमुख शहरों में इसके भाव में भी इजाफा हुआ है. अब इसकी नई कीमत 1211.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. प्रति सिलेंडर के भाव में 17.5 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

राजधानी दिल्ली में यह 7 रुपये महंगा हुआ वहीं, कोलकाता में 19 रुपये वाले गैस सिलेंडर का भाव 17.50 रुपये महंगा हुआ, जिसके बाद इसका नया भाव 1275.50 रुपये हो गया है.

मुंबई की बात करें तो यहाँ 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के भाव में 9 रुपये की वृद्धि हुई है. यहां, अब नया भाव 1160.50 रुपये हो गया है.

चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 14 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. नतीजतन अब चेन्नई में एक 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत बढकर 1333 रुपये हो गई है.

visit : punesamachar.com