जंबो कोविड सेंटर में मरीजों की मूल्यवान वस्तुओं की चोरियां बढ़ी

पिंपरी। कोविड सेंटर में आईसीयू बेड के लिए एक लाख रुपए लिए जाने का मामला अभी ताजा ही है कि जंबो कोविड सेंटर में मरीजों की मूल्यवान वस्तुओं की चोरी की घटनाएं बढ़ने लगीं है। पिंपरी चिंचवड़ के नेहरूनगर स्थित जंबो कोविड हॉस्पिटल में इस तरह की चोरियों के दो मामले सामने आए है। इस बारे में पिंपरी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एक मामले में वैष्णवी ज्योतिबा खुले (20, निवासी पिंपले निलख, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके मामा प्रशांत विश्वनाथ मोरे (40, निवासी मरकल रोड, आलंदी, पुणे) के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 25 अप्रैल को नेहरूनगर के जंबो कोविड सेंटर में एडमिट किया गया, 1 मई को उनकी मौत हो गई। उनका 10 हजार रुपए का मोबाइल फोन उनके परिजनों को लौटाया नहीं गया।
दूसरे मामले में सागर दिवाकर गुजर (35, निवेश बोपखेल, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है कि, 14 अप्रैल को उनकी मां शीतल दिवाकर गुजर (61) को कोरोना के उपचार के लिए नेहरूनगर जम्बो कोविड सेंटर में एडमिट किया गया था। 5 दिन बाद यानी 19 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। उनका मंगलसूत्र, दो चांदी और एक सोने की अंगूठी, कर्णफूल आदि 41 हजार रुपए के जेवर उन्हें लौटाए नहीं गए। चोरी के दोनों मामलों की छानबीन पिंपरी पुलिस कर रही है।