दो महीने से गहरे कोमा में था युवक, ‘चिकन’ का नाम सुनते ही जिस्म में होने लगी हरकत 

ताइपे. ऑनलाइन टीम : ताइवान में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जुलाई महीने में हसिंचू काउंटी में रहने वाला वहां का एक युवक चियू सड़क हादसे का शिकार हो गया था।  वह  स्‍कूटर चला रहा था। हादसे में उसे कई जगह गंभीर चोटें आईं।  उसे तोन येन जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करया गया। वहां के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था।

आईसीयू के डॉयरेक्‍टर त्‍सूंग हसीन ने कहा कि चियू के किडनी, लीवर समेत शरीर के कई हिस्‍सों में गंभीर चोटें आई थीं। इस कारण पेट में खून बह रहा था।  इमर्जेंसी सर्जरी कर उसकी जान तो बचा ली गई, लेकिन वह गहरे कोमा में चला गया। अस्‍पाल में चियू का 6 ऑपरेशन हुआ।  लगभग उसके ठीक होने की आस चिकित्सक भी छोड़ने लगे थे।

इसी बीच एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। नर्स ने बताया कि चियू के कोमा के 62वें दिन उसके भाई ने अचानक से मजाक में कहा, ‘भाई मैं तुम्‍हारा फेवरिट चिकन फिलेट खाने जा रहा हूं।’ इतना सुनते ही चियू की धड़कनें तेज हो गईं और उसे आश्‍चर्यजनक तरीके से होश आने लगा। उसके सभी प्रमुख अंगों ने काम करन शुरू कर दिया। चियू बाद में पूरी तरह से ठीक हो गया और उसे अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई।

अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा- ऐसा पहली बार हमने देखा। हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि बिना इलाज गहरे कोमा में गया कोई इंसान अचानक उठ बैठे। चिकित्सा विज्ञान के लिए भी यह एक अबूझ पहेली है। बहरहाल, जान बची तो लाखों पाएं। युवक ठीक हो गया है और अपने परिजनों के साथ घर में है।