दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खदान, निकलता है हज़ारो टन सोना 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सोने के खान के कारण उत्तर प्रदेश का सोनभद्र फ़िलहाल चर्चा में है. लेकिन खदान में 3000 टन नहीं बल्कि केवल 160 किलो सोना होने का दावा भूगर्भशास्त्र सर्वेक्षण विभाग ने किया है. जीएसआई  ने 3000 टन सोना होने के दावे को ख़ारिज कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते है दुनिया में कहा सोने की सबसे बड़ी खदान है. यह जगह है इंडोनेशिया का ग्रासबर्ग।

इंडोनेशिया के पपुआ में मौजूद ग्रासबर्ग खदान को दुनिया में सोने का सबसे बड़ा खदान कहा जाता है. यहां इतनी बड़ी मात्रा में कॉपर भी मौजूद है कि इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कॉपर रिज़र्व भी कहते है. अमेरिकी कंपनी फ्रीपोर्ट मैकमोरन ग्रासबर्ग से सोना, चांदी और तांबा निकालने का काम करती है।  इस खदान में 51% हिस्सा इंडोनेशिया की सरकार का है.

हर साल ग्रासबर्ग खदान से हज़ारो टन सोना, चांदी और तांबा निकाला जाता है. यहां मौजूद खदान का क्षेत्रफल 5 लाख 27 हज़ार एकड़ है. इस खदान में करीब 18 हज़ार लोग काम करते है. कई सालो से हो रहे खनन के बावजूद सोने की कीमत करीब 72000 रुपए हो सकती है. दुनिया में सोना की दूसरी सबसे बड़ी खदान अमेरिका के नेवादा के एल्कोव में है. यह 6 लाख 91 एकड़ में फैली है.