तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

संवाददाता, पिंपरी। केबल डालने का काम करने के दाैरान एक इमारत की तीसरी मंजिल से गिरने से एक मजदूर माैत हाे गई। यह घटना शनिवार की दाेपहर बजाज काॅलाेनी, आकुर्डी में घटी। इसमें मरनेवाले का नाम रूपेश माेहन देवकर (29, निवासी खरालवाड़ी, पिंपरी, पुणे) है।
इस घटना को लेकर रिपाेर्ट शुभम बालासाहेब गलांडे (26,निवासी पिंपले साैदागर, पुणे) ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अनुसार पुलिस ने गैजाॅन कंपनी के सुपरवाइजर आशीष जैन और काॅन्ट्रै्नटर नंदलाल शिवभगवान पारिख (निवासी बजाज काॅलाेनी, आकुर्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुभम गलांडे और और उसका मित्र वसंत बाबाजी भाेर व रूपेश देवकर तीनाें गैजाॅन कंपनी के सुपरवाइजर आशीष जैन द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार नंदलाल पारिख की बिल्डिंग में केबल डालने का काम कर रहे थे। इसी दाैरान रूपेश देवकर बिल्डिंग से नीचे गिर गया। इससे रूपेश के सिर में गंभीर चाेटें आईं और उसकी माैत हाे गई। आराेपियाें ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए काेई भी साधन उपलब्ध नहीं कराए थे। इसके चलते उनके के खिलाफ लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया गया है। निगड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।