चंपा शब्द पहली बार भाजपा के कैबिनेट मंत्री ने ही इस्तमाल किया था

पुणे : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्पष्ट किया कि चंद्रकांत पाटील का जिक्र करते हुए चंपा इस शब्द का इस्तमाल पहले भारतीय जनता पार्टी के ही एक कैबिनेट मंत्री ने किया था। चुनाव के बाद इस नेता का नाम पाटील को बताया जाएगा।

भाजपा की ओर से कोथरूड़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे चंद्रकांत पाटील के नाम का जिक्र विपक्ष अपनी सभाओं में चंपा ऐसे कर रहे हैं। यह शब्द अजित पवार ने इस्तमाल किया इसलिए यह एक चर्चा का विषय बन गया। इस पर पवार ने खुलासा करते हुए कहा कि हमारे संगठन के एक सहयोगी के साथ मैं कुछ काम के लिए एक कैबिनेट मंत्री के पास गया हुआ था। उस समय सहयोगी ने मंत्री से कहा कि आपका शिफारस पत्र होगा तो काम जल्दी होगा और काम मदद होगी। उस समय मंत्री ने कहा था कि चंपा मेरी नहीं सुनता। शुरू में मुझे चंपा का अर्थ समझ में नहीं आया था लेकिन कुछ देर बात पता चला कि चंद्रकांत शब्द से चं और पाटील शब्द से पा ऐसे दो अक्षर मिलाकर कैबिनेट मंत्री ने चंपा शब्द तैयार किया है।

यह घटना तीन से चार महिने पहले की है। पिंपरी चिंचवड़ में मैं ने एक बार पत्रकारों से बात करते हुए इस शब्द का इस्तमाल किया और वह मेरे नाम से हिट हो गया। लेकिन चुनाव के बाद पाटील से मिलकर मैं उनसे इस संदर्भ में जरूर बात करूंगा। उनसे कहूंगा कि दादा आप जिसके पास बैठते थे उसी ने पहली बार इस शब्द का इस्तमाल किया था।