शौचालयों का पानी खुले में नहीं बहाये : मीरा भाईंदर मनपा

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – मीरा-भाईंदर के मनपा क्षेत्र के सभी घरेलु के अलावा व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालयों का गंदा पानी खुले में या बारिश के पानी में नहीं बहाये। इस गंदे पानी को नाले में भी नहीं बहाये। जहां पर मलनिस्सारण प्रक्रिया केंद्र को जोड़ने वाली मलनिस्सारण पाइप डाली गई हैं वहां  पर सभी शौचालयों का मलनिस्सारण पाइप जोड़ना अनिवार्य हैं और जहां पर मलनिस्सारण पाइपलाइन नहीं है वहां पर सैप्टिक टैंक होना आवश्यक है। सैप्टिक टैंक के भरने पर उसके गंदे पानी को बहने के लिए सेक्शन यूनिट की सशुल्क व्यवस्था संबंधित विभाग के कार्यालय द्वारा की गई है।

सभी नागरिकों को सूचित किया गया है कि नागरिक शौचालयों का गंदा पानी खुले में अथवा बारिश के पानी में नहीं बहाये। नाले में गंदा पानी छोड़ते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मनपा ठोस कचरा, स्वच्छता व आरोग्य उपविधि 2019 के प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।