क्रिकेट पर मंडराया मैच फिक्सिंग का खतरा, पाकिस्तानी क्रिकेटर से किया संपर्क

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  क्रिकेट मैच फिक्सिंग से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दरअसल इन दिनों कनाडा ग्‍लोबल टी20 लीग चल रही है। वहीं से मैच फिक्सिंग की खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर मंसूर अख्‍तर पर आरोप है कि उन्‍होंने फिक्सिंग के लिए उमर अकमल से बातचीत की। हालांकि, अकमल ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस घटना की जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि दो लोगों ने उमर अकमल से संपर्क करके मैच फिक्सिंग की कोशिश की। रिपोर्ट के मुताबिक उनमें से एक का नाम मंसूर अख्‍तर है। वहीं दूसरे बुकी का नाम कृष बताया जा रहा है। पीसीबी अधिकारी के मुताबिक, उमर अकमल ने मैच फिक्सिंग की जानकारी बोर्ड को दी है। अधिकारी ने कहा है कि ‘हमें उमर अकमल से रिपोर्ट मिली है और उन्‍होंने बताया कि पूर्व क्रिकेटर सहित दो लोगों ने उनसे संपर्क किया। हम इस मामले पर जल्‍द से जल्‍द ध्‍यान देंगे और जांच पूरी करेंगे।’

कौन है ये बुकी –
मंसूर –
मंसूर ने पाकिस्‍तान के लिए 1980 से 1990 क बीच 19 टेस्‍ट और 41 वनडे मैच खेले।

कृष –  कृष एक बुकी है। जो भारत का बताया जा रहा है।