राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने 11 लाख की देशी-विदेशी शराब की जब्त

समाचार ऑनलाइन – राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने दो गाड़ियों में से 10 लाख 85 हजार रुपए कीमत की देशी-विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई मूल रोड पर एम.ई. एल परिसर में नाकाबंदी के दौरान की गई है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की मुंबई और चंद्रपुर की टीम को नागभीड से दो गाड़ियां अवैध शराब लाने की जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर चंद्रपुर-मूल रोड वनविभाग के नाका के पास एमईएल परिसर में नाकाबंदी कर स्कॉर्पिओ व रिट्स वाहनों की जांच की।
दोनों गाड़ियों में शराब बंदी कानून के अंतर्गत तलाशी ली गई, देशी शराब के 75 बॉक्स व रिट्स वाहन में कुल 25 बॉक्स ऐसा कुल मिलाकर 100 बॉक्स में 10 लाख 85 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने सभी शराब का स्टॉक व दोनों गाड़िया जब्त की है। इस मामले में एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। दूसरा ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ है।
यह कार्रवाई राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के आयुक्त डॉ. अश्विनी जोशी, दक्षता संचालक सुनील चव्हाण के निर्देश अनुसार राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक सागर धोमकर के मार्गदर्शन में टीम निरीक्षक पी. बी. सास्तुरकर, दुय्यम निरीक्षक ए. डब्ल्यू क्षीरसागर, वाडेकर, पेदूजवार, पवार, दलवी, चव्हाण, मस्के आदि ने की है।