स्थायी समिति ने फिर पूरी की सेंचुरी; 109.58 करोड़ का खर्च मंजूर

पिंपरी। सँवाददाता : सभापति विलास मडिगेरी की अध्यक्षता वाली पिंपरी चिंचवड मनपा स्थायी समिति का कार्यकाल पूरा होने की ओर है। इसका असर समिति की साप्ताहिक सभाओं में नजर आ रहा है। करीबन हर सभा में सैकड़ों करोडों रुपए के ख़र्च मंजूर किये गए। बुधवार को संपन्न हुई साप्ताहिक सभा में भी स्थायी समिति ने एक और ‘सेंचुरी’ पूरी करते हुए 109.58 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी। इसमें ऐन मौके पर पेश और मंजूर किये गए तीन करोड़ 68 लाख रुपए खर्च के प्रस्ताव भी शामिल हैं।
स्थायी समिति सभापति मडिगेरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस सभा के पटल पर रखे गए 93 करोड़ 96 लाख 64 हजार रुपए खर्च के प्रस्तावों को मान्यता दी गई। पांच करोड़ 45 लाख रुपए के बजट वर्गीकरण के तीन और छह करोड़ 88 लाख 18 हजार रुपए के अवलोकन के 10 प्रस्ताव मंजूर किये गए। तीन करोड़ 68 लाख तीन हजार रुपए खर्च के ऐन मौके पर पेश किए गए 14 प्रस्ताव भी पारित किए गए। इस सभा में कुल 109 करोड़ 58 लाख 77 हजार रुपए खर्च को मंजूरी दी गई।
ऐन मौके पर पेश और मंजूर किये गए प्रस्तावों में प्रभाग नँबर 16 में रावेत, किवले व मामुर्डी इलाकों के नालों के किनारे पुरानी गुरुत्व नलिकाओं के बदलने और जरूरत के अनुसार नई नलिका डालने के लिए 88 लाख 99 हजार 509 रुपए, थेरगांव में पवना नदी से ग क्षेत्रीय कार्यालय व अन्य जगहों की जलनि:सारण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 59 लाख 99 हजार 976 रुपए, रामकृष्ण मोरे नाट्यगृह के नवीनीकरण के लिए अतिरिक्त खर्च के तौर पर 58 लाख 69 हजार रुपए, ई क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत मनपा की बची हुई इमारतों व कार्यालयों में सीसीटीवी यंत्रणा कार्यान्वित करने के लिए 40 लाख 6 हजार 853 रुपए, चिंचवड मैलाशुद्धिकरण केंद्र के अंतर्गत प्रभाग नँबर 10 के संभाजीनगर, शाहूनगर में जरूरत के अनुसार जलनि:सारण संबन्धी कामों के लिए 44 लाख 99 हजार 993 रुपए ख़र्च के प्रस्ताव शामिल हैं।