दिल को हिला देने वाली घटना  भोकरदन में घटी; खेत में पानी देने गए तीन भाइयों की करंट लगने से कुए में गिर कर मौत  

भोकरदन (जालना ), 19 नवंबर : भोकरदन तालुका के पलसखेड़ा पिंपले गांव में दिल को हिलाकर रख देने वाली घटना घटी है।  तीन सगे भाइयों की बिजली का झटका लगने से वे कुए में गिर गए और तीनों की मौत हो गई। एक दूसरे को बचाने में तीनों की मौत हुई है।  इस घटना से पुरे जालना शोक की लहार फ़ैल गई है।  किसी घर के किसी तीन लोगों की मौत हो जाने से क्या माहौल होगा समझा जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात पलसखेड़ा पिंपले में ज्ञानेश्वर अप्पासाहेब जाधव (26 ), रामेश्वर अप्पासाहेब जाधव (26 ) और सुनील अप्पासाहेब जाधव (18 ) की मौत हुई है।

रात करीब 9 बजे तीनों भाई खेत में पानी देने के लिए गए थे।  पानी देने के लिए एक कुए में इलेक्ट्रिक पंप लगाया।  इसी दौरान एक भाई को  बिजली का झटका लगा  और वे कुए में गिर गए।  जब इसकी जानकारी बाकी के दो भाई को लगी तो वह भाई को बचाने के लिए कुए में कूद गए।  लेकिन तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

मध्य रात में तीनों को ढूंढने के लिए गांव के  लोग गए।  तभी उन्होंने तीनो भाई कुए में गिरे मिले।  इसकी जानकारी हसनाबाद पुलिस को दी गई।  घटना की जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस इंस्पेक्टर संतोष घोड़के मौके पर पहुंचे।  घटनास्थल का पंचनामा किया गया।  पोस्टमार्टम के लिए शवों को राजुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।