राष्ट्रद्रोह का आरोपी JNU छात्र शरजील इमाम गिरफ्तार, दिया था देशविरोधी भड़काऊ भाषण

नई दिल्ली, 28 जनवरी : देश विरोधी और भड़काऊ भाषण देने वाले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व विद्यार्थी शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से दिल्ली और बिहार पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सोमवार की रात उसके भाई और दोस्त को गिरफ्तार किया गया था. शरजील को दिल्ली, बिहार, आसाम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और उत्तर प्रदेश  प्रदेश की पुलिस तलाश रही थी. शरजील इमाम मूल रूप से बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है.
शरजील इमाम के भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल हुआ था

चार दिनों पहले शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में शरजील इमाम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मंच से पूर्वोत्तर राज्य आसाम को देश से अलग करने की बात कही थी. उसने कहा था कि मुस्लिम अपनी ताकत दिखाकर कम से कम एक महीने तक आसाम से भारत का संपर्क तोड़ देना चाहिए.

इसके लिए रेलवे ट्रैक पर इतना कचरा डालना चाहिए कि उसे निकालते-निकालते एक महीने लगना चाहिए. लेकिन इस वीडियो की सत्यता को लेकर  यह खबर देने वाले न्यूज चैनल भी संदेह के घेरे में है. शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है.