इतने करोड़ कमाकर 2.0 बनी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

मुंबई : समाचार ऑनलाइन-सुपरस्‍टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म रोबोट 2.0 बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। 2.0 रिलीज़ के 21 दिनों के भीतर भारतीय सिनेमा की दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक 2.0 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 420 करोड़ का बिजनेस किया है (सभी भाषाएं)। इससे ऊपर लिस्ट में केवल बाहुलबी 2 का नाम है।

आपको बता दें कि 2.0  2010 में आई फिल्म रोबोट का सीक्वल है। 2.0 लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट से बनी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज था और यही वजह रही कि फ‍िल्‍म ने पहले हफ्ते ही अपनी लागत निकाल ली। डायरेक्‍टर शंकर ने फ़िल्म को दुनिया भर में 10 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। दुनियाभर में इसका कलेक्‍शन 752 करोड़ पहुंच चुका है। फिल्म में रजनीकांत साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में नजर आए हैं वहीं अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में हैं। एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन, कलाभवन शाजॉन और रियाज़ खान फ‍िल्‍म में महत्‍वपूर्ण रोल में हैं।

र‍िपोर्ट्स की मानें तो ये भारत की अब तक की सबसे महंगी फ‍िल्‍म है। यह फ‍िल्‍म कई मायनों में खास है। फिल्म में स्पेशल  इफेक्ट्स से लेकर स्पेशल टेक्नोलॉजी तक का इस्तेमाल किया गया है।  बॉलीवुड की फिल्मों को आम तौर पर 2डी में शूट कर 3डी में बदल दिया जाता है, लेकिन इस फिल्म को पूरा 3डी में ही शूट किया गया है।

इस फ‍िल्‍म से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘2.0’ से तमिल इंड्स्ट्री में डेब्यू किया है। लगभग 3000 टेक्नीशियन्स ने फिल्म के वीएफएक्स इफेक्ट्स पर शानदार काम किया है।