ट्रंप की धर्मगुरु ने कराई अजीब पूजा, बाद में कहा-‘मैंने जीत की गूंज सुनी है  

वॉशिंगटन. ऑनलाइन टीम  : बात पूर्वी सभ्यता की हो या फिर पश्चिमी सभ्यता की, आधुनिकतम परिधानों में सुसज्जित ‘पुतलों’ को भी टोने-टोटके का सहारा लेना पड़ता ही है। हार और जीत का खेल ही कुछ ऐसा है। कोई हारना नहीं चाहता। अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं हारना चाहते। ह्वाइट हाउस की हसीन और ताकतवर जिंदगी से मोहभंग इतना आसान भी नहीं। डोनाल्ड ट्रंप की धार्मिक मामलों की सलाहकार पाउला वाइट ने उनकी जीत के लिए अजीब प्रार्थना की है जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पाउला ने कहा, ‘मैंने जीत की गूंज सुनी है। ईश्वर कह रहे हैं कि यह हो चुका है। इसके लिए मैंने सुना है जीत, जीत, जीत।’

ट्रंप के दोबारा चुनाव जीतने के लिए प्रार्थना करते समय पाउला ने कहा कि ये देवदूत प्रभु यीशू मसीह के नाम पर यहां आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लैटिन भाषा में भी यही अजीब प्रार्थना लैटिन भाषा में भी जारी रखा। वीडियो में वह कई बार बस यही दोहराती नजर आ रही हैं कि मैंने जीत की आवाज सुनी है। पाउला का यह वीडियो अब तक 47 लाख बार देखा जा चुका है। पाउला ने डेमोक्रेट को ‘राक्षसी संघ’ करार दिया।  इससे साबित होता है कि भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में भी टोना-टोटका और पूजा का सहारा लिया जाता है।

डोनाल्ड ट्रंप की टीम वोटों के ल‍िहाज से बेहद अहम विस्कोन्सिन, पेन्सिल्वेनिया और मिश‍िगन के चुनावी नतीजों को चुनौती दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ बाइडेन ने विस्कोन्सिन और मिश‍िगन में चुनाव जीत लिया है। इससे उनके कुल चुनावी प्रतिनिधियों की संख्या 264 पहुंच गई है। बाइडेन अब राष्ट्रपति बनने के जादुई आंकड़े 270 से बस 6 कदम की दूरी पर हैं। 2016 में मिशिगन ट्रंप के खाते में रहा था।