किक्रेट वर्ल्ड कप फाइनल में भी बारिश का सिलसिला रहा जारी तो ‘यह’ टीमें होगी विजेता

लंदन : समाचार ऑनलाईन – आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की इंग्लैंड में शुरुआत हो चुकी है।हर टीम जीत के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा रहे हैं।हर टीम 3 मैच खेल चुकी है।इनमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 36 रनों से जीत कर दूसरे जीत की खुशी मनाई थी।लेकिन अब कप्तान विराट कोहली की चिंता बढ़ गई है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में शानदार शतक लगाने वाले शिखर धवन दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगी है और उन्हें करीब सप्ताह भर स्पर्धा से बाहर रहना पड़ेगा।

वर्ल्ड केप के कई मैच बारिश में धूल चुके हैं
सभी टीमों के लिए बारिश एक बड़ी चिंता बन गई है।इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच बारिश में धूल चुका है।सोमवार को हुए वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मैच को भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।श्रीलंका और बंग्लादेश के बीच भी होने वाला मैच रद्द हो चुका है।बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच भी बारिश की भेट चढ़ चुका है।बारिश के कारण रद्द होने वाले इन मैचों की वजह से सेमीफाइनल का गणित बिगड़ जाएगा.ऐसे में मजबूत टीमों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।लेकिन ये तमाम मैच बारिश के कारण रद्द भी हो जाते हैं फिर भी सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा।ऐसे में सेमीफाइनल में बारिश होती है तो आईसीसी क्या करेगी? इसे लेकर हर कोई चिंता में है।लेकिन इस सवाल का जबाव हम आपको देंगे.

फाइनल में बारिश होने पर दोनों टीमें विजेता होगी
अगर सेमीफाइनल मैच में भी बारिश होती है तो उसके लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है।अगर रिजर्व दिन भी बारिश होती है तो श्रृंखला में जीत दर्ज करने वाली टीम को ही फाइनल में जगह मिल जाएगी।ऐसी ही स्थिति अगर फाइनल में भी पैदा होती है तो उसके लिए भी रिजर्व दिन रखा गया है।दोनों दिन अगर फाइनल मैच शुरू नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को वर्ल्ड कप विजेता घोषित कर दिया जाएगा।इसी तरह की स्थिति 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में हुई थी।उस वक्त दोनों को विजेता घोषित कर दिया गया था।लेकिन इस टुर्नामेंट भी ऐसा नहीं हो इसके लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं।