अगले साल तक 3 लाख रेलवे कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी !

समाचार ऑनलाइन – भारतीय रेलवे ने ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की ठान ली हैं जो अपना काम ईमानदारी से नहीं करते. अगर आप भी रेलवे कर्मचारी हैं और ड्यूटी के समय लापरवाही बरतते हैं तो अभी से सतर्क हो जाएँ. क्योंकि ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारियों का लेखा-जोखा रेलवे मंत्रालय के पास जाने वाला है. इसलिए ये उन कर्मचारियों के लिए बेहद ही परेशान करने वाली खबर है, जो अपना काम ईमानदारी से नहीं करते.

55 साल से अधिक कर्मचारियों की मांगी लिस्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे द्वारा जोनल ऑफिसों से ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट मांगी है. इस लिस्ट में उन कर्मचारियों को शामिल करने के लिए कहा गया है जिनकी उम्र 55 साल से अधिक हो, या फिर 2020 की पहली तिमाही तक रेलवे में उनकी नौकरी के 30 साल पूरे हो गए हैं. साथ ही इस लिस्ट में उनका एक सर्विस रिकॉर्ड तैयार करने के साथ-साथ उनका प्रोफार्मा संलग्न करने को भी कहा गया है.

लिस्ट भेजने की अंतिम तारीख 9 अगस्त

रेलवे का यह पत्र 27 जुलाई को जारी किया गया है. इसमें रेलवे बोर्ड ने जोनल ऑफिसों को 9 अगस्त तक लिस्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.

छंटनी करना है मुख्य उद्देश्य

रेलवे सूत्र के अनुसार इस कार्रवाई के जरिए उन कर्मचारियों की पहचान की जाती है. जो ठीक से काम नहीं करते. दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है. या फिर समय से पहले रिटायर कर दिया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में रेलवे में लगभग 13 लाख कर्मचारी हैं, जिन्हें रेल मंत्रालय घटाकर 2020 तक 10 लाख करना चाहता है.