जितेंद्र आव्हाड ने उठाया सवाल, कहा- ‘2022 में आनेवाले कुंभ मेले को 2021 में करने की अनुमति कैसे दी?’

देश में कोरोना से हाहाकर मचा हुआ है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजो की संख्या बढती ही जा रही है। देश और राज्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसा होने के बाद भी कुंभ आयोजित कियागया। इस पर बहुत से नताओ और कलाकार ने नाराजगी जताई थी। कुंभ के दौरान कई लोगों को कोरोना हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले को प्रतिकात्मक करने की अपील की थी। अब कुंभ मेले पर गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने सवाल उठाया है। कुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल में होता है।

इसके अनुसार कुंभ मेला 2022 में होना था, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने 2021 में कुंभ मेला आयोजित करने की अनुमति कैसी दी?

आव्हाड ने कहा कि जिन लोगो ने कुंभ मेले का आयोजन किया उन्हे मृत्यु और कोरोना के प्रसार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होने ट्विटर के माध्यम से इस पर सवाल उठाया है।

साथ ही आव्हाड ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र विर विक्रम शाह देव और रानी कोमल को कोरोना संक्रमण हो गया है। वो कुंभ में उपस्थित थे। मैंने हिंदु परिवार में जन्म लिया है। हिंदु होने के नाते मैं बता सकता हूँ कि कुंभ मेले का आयोजन नहीं करना चाहिए थी। यह मान्य है कि यह श्रद्धा का मुद्दा है, लेकिन पूरे विश्व में जो हाहाकार मचा हुआ है, उसे देखते हुए लोगो का जीवन ज्यादा महत्वपूर्ण है, ऐसा सोनू निगम ने एक वीडियो के माध्यम से कहा है।