स्थानिक क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी आैर कर्मियों के साथ भीड़ ने की मारपीट

चाकण : पुणे समाचार आॅनलाइन
दुर्घटना के बाद भाग रहे वाहन को जब पुणे ग्रामीण दल की टीम ने रोकना चाहा तो गांव के कही महिलाओं ने पुणे ग्रामीण दल के एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की।  इस घटना से पुलिस अधिकारी और शिपाई घायल हो गए।  पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में दखल अंदाजी करने का गुन्हा दाखल किया हैं।  यह घटना गुरुवार रात 9 बजे के आसपास खालुंब्रे (ता. खेड) गांव के तुलवे वस्ती में तलेगांव चाकण रोड पर घटी।

पुणे ग्रामीण पुलिस टीम के स्थानिक अपराध शाखा के (एलसीबी) पुलिस निरीक्षक दयानंद गावडे, पुलिस कर्मचारी रवींद्र शिनगारे, जीप वाहन चालक बालासाहेब खडके सभी घायल है. इस मामले में स्थानिक अपराध जांच विभाग मोटार वाहन चालक पुलिस शिपाई बालासाहेब खडके ने चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ कराया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, तुलवे वस्ती में चाकण-तलेगांव पर ट्रॅक्टर (एमएच १४ एव्ही ८६८३) ने एक टूव्हीलर (एमएच १४ एफझेड २५४७) को ठोकर मार दी।  इस दुर्घटना में टूव्हीलर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।  ट्रॅक्टर चालक देवराम तुलवे घायल टूव्हीलर सवार का मदद करने के लिए भाग कर जा रहा था।  तभी वहां एलसीबी के अधिकारी और शिपाई ने इन्हे देखा।  पुलिस के ट्रॅक्टर को रोकते ही गांव के 15 से 20 लोगों ने मिलकर अधिकारी और शिपाई पर हल्ला बोल कर दिया। अधिकारी के साथ मारपीट करने लगा।  घटना के बाद चाकण पुलिस ने पांच से सात लोगों को हिरासत में लिया हैं।

पुलिस के साथ मारपीट करने के बाद कोल्हापूर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विश्वास नांगरे-पाटील और पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुवेझ हक ने इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी की खोज करने का आदेश दिया।