नए आयुक्त ने किया 3 अतिरिक्त आयुक्तों के कामकाज का बंटवारा

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड मनपा के नवनियुक्त आयुक्त राजेश पाटील ने मनपा के तीन अतिरिक्त आयुक्तों के कामकाज का नए से बंटवारा किया है। खुद अपने पास उन्होंने विशेष परियोजना, सूचना व तकनीक औऱ लेखा विभाग रखा है। नए अतिरिक्त आयुक्त (एक) विकास ढाकणे के पास निर्माणकार्य अनुमति, भांडार सहित 14 विभाग, विवादों के घेरे में रहे दूसरे अतिरिक्त आयुक्त अजित पवार के पास रहे निर्माण कार्य अनुमति, भांडार और स्वास्थ्य विभाग निकालकर चिकित्सा, बीआरटीएस, कर निर्धारण और करसंकलन समेत 17 और तीसरे अतिरिक्त आयुक्त उल्हास जगताप के पास सभी क्षेत्रीय कार्यालय, कानून समेत 9 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
‘ब’ वर्ग में समावेश होने के बाद पिंपरी चिंचवड़ मनपा में अतिरिक्त आयुक्त के तीन पद निर्माण हुए हैं। इसमें विकास ढाकणे और अजित पवार इन प्रतिनियुक्ति के अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारी के रूप में नगरसचिव रहे उल्हास जगताप का समावेश है। उन्हें नए सिरे से विभागों का बंटवारा किया गया है। कामकाज के बंटवारे संबन्धी आदेश में मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने कहा है कि, अतिरिक्त आयुक्तों को इन विभागों के लिए आयुक्त की सभी शक्तियों और अधिकारों का उपयोग करना चाहिए। विभाग के कर्तव्यों और कार्यों को पूरा करना है। हालांकि, मनपा, स्थायी समिति की बैठकों में उनके क्षेत्राधिकार के तहत विभाग के तहत नीतिगत निर्णय लेने के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले सभी प्रस्ताव केवल आयुक्त की मंजूरी के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही फॉर्म प्रपत्र अ में उल्लिखित विभागों के नियंत्रक अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त होंगे। आयुक्त के नाते इन अधिकारों को बदलने या निरस्त करने का अधिकार राजेश पाटिल के पास हैं।
आयुक्त राजेश पाटील ने अमृत, स्मार्ट सिटी, जेएनएनयूआरएम की विशेष परियोजनाएं, सूचना व तकनीक और लेखा विभाग अपने पास रखा है। नए अतिरिक्त आयुक्त (एक) विकास ढाकणे को प्रशासन, नगररचना, स्थापत्य मुख्यालय, स्थापत्य (उद्यान), शिक्षा मंडल (प्राथमिक), माध्यमिक शिक्षा विभाग, झोनिपू (स्थापत्य) विभाग, दमकल विभाग, उद्यान व वृक्षसंवर्धन विभाग, स्थापत्य प्रकल्प, स्वास्थ्य विभाग (स्वच्छ भारत, महाराष्ट्र अभियान सहित), मध्यवर्ती भांडार विभाग, निर्माण कार्य अनुमति, क्रीडा कुल 14 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त आयुक्त (दो) अजित पवार के पास चिकित्सा विभाग, वाईसीएम हॉस्पिटल, विद्युत मुख्य कार्यालय (दुरसंचार सहित), आपदा प्रबंधन, नागरबस्ती विकास योजना विभाग, बीएसयुपी, ई्डब्ल्यूस प्रकल्प, बीआरटीएस, चुनाव, जनगणना (आधार सहित), पशु चिकित्सा, कर निर्धारण व करसंकलन, आकाशचिन्ह व अनुज्ञप्ति विभाग, स्थानिक संस्था कर (एलबीटी), अतिक्रमण मुख्य कार्यालय (अवैध निर्माण कार्य, अतिक्रमण नियंत्रण व निर्मुलन विभाग), भूमि व जिंदगी, झोनिपू, जलापूर्ति व जलनि:सारण और जलापूर्ति सेक्टर 23, पर्यावरण, अभियांत्रिकी कुल 17 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त आयुक्त (तीन) उल्हास जगताप के पास सभी क्षेत्रीय कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत सभी विभाग (सार्वजनिक वाचनालय, प्रेक्षागृहा सहित) कानून, सभाशाखा, आयटीआय मोरवाडी, कासारवाडी, कार्यशाला विभाग, अभिलेख कक्ष, कामगार कल्याण विभाग, सुरक्षा विभाग और सूचना व जनसंपर्क आदि 9 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।