बदल सकता है ‘मेन्टल है क्या’ का नाम, बॉलीवुड की वो फिल्में जिनका रिलीज से पहले बदलना पड़ा नाम

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड निर्देशक अपनी फिल्म हिट कराने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। जिसमें फिल्म का नाम भी शामिल है। कई बार जान बूझकर निर्देशक ऐसे नाम रख देते है जिससे फिल्म विवादों में फंसे और फिल्म हाईलाइट हो जाये। लेकिन कभी-कभी इसका नुकशान निर्माता को उठाना पड़ता है। जब सेंसर बोर्ड फिल्म के नाम बदलने की राय देते है। हालांकि कई बार फिल्मों के नाम रिलीज के पहले बदले गए है।

इस लिस्ट में कई फिल्मों के नाम शामिल है। जिसमें शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मीट सजल’, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ शामिल है। अब हालहि में ऐसी खबर सामने आ रही है कि फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का नाम बदला जा रहा है।

वो फिल्में जिनका रिलीज से पहले बदलना पड़ा नाम
जब हैरी मेट सेजल –
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का नाम भी रिलीज से पहले बदला गया। इम्तियाज अली की इस फिल्म का नाम पहले द रिंग रखा गया था। इस फिल्म के ज्यादातर शूटिंग यूरोप में हुई थी।

Image result for जब हैरी मेट सेजल -

हसीना पारकर – श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना पारकर, जो दाउद की बहन हसीना की जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म का नाम भी बाद में बदल दिया गया। फिल्म के निर्देशक का कहना था कि फिल्म हसीना नाम से ज्यादा लोगों से जुड़ती है। इस लिए जिसका हसीना पारकर से बदलकर हसीना कर दिया गया।

Related image

पद्मावत – संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के नाम पर विरोध होने पर बाद में फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत रखा गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

Image result for पद्मावत

गोलियों की रासलीला राम-लीला – संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला पर काफी विवाद हुआ था। भंसाली पर हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद फिल्म का नाम बदलकर गोलियों की रासलीला राम-लीला कर दिया गया। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे।

Related image

जय हो –
सलमान खान की फिल्म जय हो का नाम पहले मेंटल रखा गया था। ये फिल्म साउथ की फिल्म स्टालिन का रीमेक थी।

Image result for jai ho

पार्टिशन 1947 – हाल में ही हुमा कुरैशी ने फिल्म वायसराय हाउस के जरिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में कदम रखा। यह फिल्म यूके में मार्च में रिलीज हुई। जिसे भारत में अगस्त में रिलीज किया गया। भारत में रिलीज से पहले फिल्म का नाम वायसराय हाउस से बदलकर पार्टिशन 1947 कर दिया गया।

Image result for पार्टिशन 1947 -

‘मेन्टल है क्या’ – इस फिल्म पर भी विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के टाइटल और सब्जेक्ट पर इंडियन साइकैट्रिस्ट सोसायटी ने आपत्ति दर्ज की थी। अब इस आपत्ति पर सेंसर बोर्ड (CBFC) ने भी विचार किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म पर आईं इन आपत्तियों पर सेंसर बोर्ड काफी गंभीर है और चाहता है कि फिल्म का नाम बदल दिया जाये। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल बदलकर ‘सेंटिमेंटल है क्या?’ किया जा सकता है|

Image result for mental hai kya