बेटे को बचाने मां तालाब में कूदी, उन्हें बचाने के चक्कर में तीसरे ने भी गंवाई जान

पुणे : समाचार ऑनलाइन – नहाने के लिए तालाब में उतरे अपने बेटे को बचाने के लिए मां पानी में कूद गई, उन दोनों को डूबता देख एक अन्य ने भी तालाब में छलांग लगाई। मगर तीनों की डूबने से मौत हो गई। पुणे के वाघोली स्थित भैरवनाथ मंदिर के पास के तालाब में मंगलवार दोपहर यह घटना घटी। इन तीनों की लाशों को खोजने का काम शुरू है। एक ही हादसे में तीन लोगों की मौत की इस घटना से वाघोली गांव में शोक व्याप्त है।
इस हादसे में मरनेवालों में रोहिणी संजय पाटोले (40), स्वप्नील संजय पाटोले (12) और दत्तात्रय रंघुनाथ जाधव (42, निवासी वाघोली गावठाण, पुणे) का समावेश है। इस बारे में लोणीकंद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार रोहिणी अपने बेटे स्वप्निल के साथ तालाब पर कपड़े धोने के लिए गई थी। यहां स्वप्निल तैरने के लिए तालाब के पानी में उतरा। तैरते वक्त वह डूबने लगा, उसे बचाने के लिए उसकी माँ रोहिणी ने भी तालाब में छलांग लगा दी। मगर वह भी डूबने लगी, यह देखकर जाधव तालाब में उतरे। हालांकि वे भी उनके साथ डूबने लगे। तीनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक तीनों की लाशों को खोजने का काम चलता रहा।