OMG! पूरे देश में मुंबई, पुणे में सबसे महंगा हुआ पेट्रोल

पुणे। पुणे समाचार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले चार हफ्तों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, वहीं डीजल की कीमत 67.57 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में रविवार को अब तक सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। अगर बात पूरे देश की करें तो मुंबई और उसके बाद पुणे में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। मुंबई में स्थानीय टैक्स मिलाकर  84.07 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है, वहीं पुणे में इसका दाम 83.92 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते चार हफ्तों से कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है, जो अब 80 यूएस डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है, जो नवंबर 2014 के बाद सबसे ज्यादा है। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तेल कंपनियां घाटा होने का दावा कर रही हैं। तेल कंपनियों की तरफ से जारी किए गए प्राइज नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के दाम में 33 पैसा प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा हुआ जो कि पिछले साल जून में डेली प्राइज रिविजन लागू होने के बाद सबसे अधिक है। डीजल की कीमत में 26 पैसे का इजाफा हुआ है।

पेट्रोल की कीमतें हर राज्य में सेल्स टैक्स और वैट के आधार पर अलग-अलग होती है। दिल्ली में अन्य मेट्रो सिटीज और स्टेट कैपिटल्स की तुलना में तेल की कीमतें सबसे कम हैं। कर्नाटक चुनाव को देखते हुए तेल कंपनियों ने 19 दिनों तक प्राइज रिविजन नहीं किया था। 14 मई से दोबारा प्राइज रिविजन शुरू होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार सात दिनों तक बढ़ी हैं। सात दिनों में पेट्रोल के दाम कुल 1.61 रुपये और डीजल के दाम कुल 1.64 रुपये बढ़े हैं। भारत में रविवार को सबसे महंगा पेट्रोल मुबंई में मिल रहा है। स्थानीय टैक्स मिलाकर यहां पेट्रोल की कीमत 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके बाद पुणे का नम्बर आता है जहां 83.92 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है। इसके अलावा भोपाल (81.83 रुपये प्रति लीटर), पटना (81.73 रुपये प्रति लीटर), हैदराबाद (80.76 रुपये प्रति लीटर) और श्रीनगर (80.35 रुपये प्रति लीटर) पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से ज्यादा है।