महापौर पर फिर आयी रिक्शा चलाने की नौबत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पूरे महाराष्ट्र राज्य में शनिवार से आचार संहिता लागू हो गई। इसके तुरंत बाद पिंपरी चिंचवड़ मनपा में महापौर राहुल जाधव समेत सभी पदाधिकारियों के वाहन छीन गए। आचार संहिता के चलते सभी पदाधिकारियों के वाहन जमा कर लिए गए। हालांकि सभागृह नेता, स्थायी समिति सभापति, विपक्ष के नेता जैसे पदाधिकारी, जिन्होंने मनपा की वाहन सुविधा लेने से मना कर दिया है, उनके वाहन सलामत रहे। वहीं एक ऑटो रिक्शा चालक से महापौर की कुर्सी तक पहुंचे राहुल जाधव पर आज फिर रिक्शा चलाने की नौबत आयी और वे खुद ऑटो चलाकर घर चले गए।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही उन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसके तुरंत बाद जैसा कि आचार संहिता में शामिल है, सरकारी वाहनों की सुविधा का लाभ उठाने वाले राजनेताओं के वाहन जमा कर लिए गए। पिंपरी चिंचवड़ मनपा में महापौर राहुल जाधव समेत सभी पदाधिकारियों के वाहन जमा कर लिए गए। आचार संहिता की कालावधि यानी सवा माह तक पदाधिकारी मनपा की वाहन सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही महापौर मनपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने नियमानुसार अपना वाहन जमा कराया। इसके बाद वे खुद ऑटो रिक्शा चलाकर घर लौट गए। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक समीर मासुलकर ने भी उनके ऑटो की सवारी का आनंद उठाया। ज्ञातव्य हो कि जाधव ने एक सामान्य ऑटो रिक्शा चालक से महापौर की कुर्सी तक का सफर तय किया है। महापौर चुने जाने के बाद भी उन्होंने हमेशा इस बात को खुलकर सबके सामने कहने में कभी हिचक या संकोच महसूस नहीं की।