कॉसमॉस बैंक सायबर अटैक मामले का मुख्य आरोपी यूएई में गिरफ्तार

पुणे। पुणे के अग्रणी कॉसमॉस बैंक में सायबर अटैक करते ह 94 करोड़ रुपए की लूटपाट के मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मुखिया को पुलिस ने यूएई से गिरफ्तार कर लिया है। सुमेर शेख (28, फिलहाल निवासी दुबई, मूल निवासी मुंबई) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। पुणे पुलिस यूएई पुलिस से सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के जरिये उसके प्रत्यार्पण के लिए कोशिशें शुरू कर दी है।
काँसमॉस बैंक के सर्वर पर सायबर अटैक करने के मामले में सुमेर शेख शामिल था। उसने इसकी साजिश रचकर बैंक के ग्राहकों का डेटा डार्क वेबसाइट से खरीदकर, फर्जी डेबिट कार्ड बनाकर अपने साथियों के जरिये उन डेबिट कार्ड से नकदी निकासी की वारदात की थी। 11 और 13 अगस्त 2017 को कॉसमॉस बैंक के एटीएम स्विच पर सायबर अटैक कर 94 करोड़ रुपए की लुटपाट की गई थी। इसमें शेख की सहभागिता सामने आने के बाद इंटरपोल ने उसे रेड कॉर्नर नोटिस जारी की थी। पुणे पुलिस ने इस मामले की छानबीन के दौरान हाँगकॉग की हेनसेंग बैंक में आरोपियों द्वारा जमा कराए गए 12 करोड़ हासिल कर उनका बैंक एकाउंट सीज करने में सफलता प्राप्त की थी। जिसमे से अब तक छह करोड़ रुपए कॉसमॉस बैंक को वापस मिल गए हैं।