मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आखिरी मौका, जाने कब

पुणे : समाचार ऑनलाईन – मतदाता सूची में जिनके नाम नहीं है ऐसे नागरिकों के नाम पंजीकरण करने के लिए और मौके देने के रूप में शनिवार 20 व 27 जुलाई और रविवार दिनांक 21 व 28 जुलाई को विशेष मुहिम शुरू की गई है। अंतिम मतदाता सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी। यह जानकारी जिला चुनाव कार्यालय की तरफ से दी गई है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव का विचार करते हुए 1 जनवरी 2019 के क्वालिफाईंग डेट पर आधारित विशेष पुनिरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता के तौर पर पंजीकृत नहीं हुए ऐसे नागरिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए और मौके मिले व और उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए दूसरा स्पेशल समरी रिविजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

19 अगस्त को फाइनल लिस्ट जारी होगी
विशेष पंजीकरण कार्यक्रम शनिवार 20 व 27 जुलाई और रविवार 21 व 28 जुलाई को निश्चित की गई है। इस दिन नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। 15 जुलाई को प्रसिद्ध किए गए मतदाता सूची मॉडल में पंजीकरण को लेकर आपत्तियां या दावे 30 जुलाई तक जमा की जा सकती है। 13 अगस्त को इन दावों या आपत्तियों को ठीक करने के बाद जारी किया जाएगा। इसके बाद 19 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।