हॉन्ग कॉन्ग : बिक रहा है आईपैड से कंट्रोल होने वाला 100 करोड़ रु. का सुपर याट

पुलिसनामा ऑनलाईन – इन दिनों एक ऐसे सुपर याट अडस्ट्रा की बिक्री सुर्ख़ियों में है जो आईपैड से कंट्रोल होता है. और तो और इसे आई पैड से 164 फीट की रेंज से कंट्रोल भी किया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस याट को बेचने की क्या जरूरत है, तो इसकी वजह जान कर आप हैरान हों जाएंगे. क्योंकि इसकी मालकिन इस याट से पूरी दुनिया घूम चुकी है और अब इस याट से उनका मन भर चूका है.

दुनिया घूमी अब हो चुके हैं बोर

हाँ यह बिलकुल सही है. क्योंकि इसकी मालकिन ऐलेन इस याट से बोर हो चुकी है. ऐलेन शिपिंग मैग्नेट कहे जाने वाले अरबपति एंटो मार्डन की बीवी हैं. साल 2013 में इसे लगभग 100 करोड़ रुपए (15 मिलियन यूएस डॉलर) में खरीदा गया था.

मार्डन दम्पति इसे यह कह कर बेच रही है कि “हमने इस याट से पूरी दुनिया की सैर कर ली है. अब हमारे इससे घूमने के दिन पूरे हो गए हैं. अब हम चाहते हैं, इसका दूसरा कोई आनंद ले।”मार्डन ने बताया कि यह सुपर याट असाधारण है. हमने इस पर 50 नॉट की गति से बहती हवाओं के बीच प्रशांत और एटलांटिक महासागर में सफर किया है.

बेचने के लिए वेबसाइट शुरू की

इस याट को बेचने के लिए मार्डन दम्पति ने बकायदा एक वेबसाइट शुरू की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे लगभग 12 मिलियन डॉलर में बेचा जा सकता है. 140 फीट लंबी ट्रिमरन सुपरयाट में एयरोडाइनामिक विंग्स लगे हैं जो पानी में इसे आगे बढ़ाते है. याट में इस्तेमाल किए गए ग्लास सामान्य से 20% कम वजनी हैं. साथ ही पारंपरिक याट की अपेक्षा इसमें 86% कम ईंधन इस्तेमाल होता है. इस याट का 20% हिस्सा ही पानी के नीचे होता है.

पानी में तैरता महल, मिल चुके हैं अवार्ड्स

अडस्ट्रा में 5 बेडरूम, 4 बाथरूम और एक ओपन बियर बार है. डेक के नीचे 9 गेस्ट पर्सन और 6 क्रू मेंबर के रहने की स्पेस है. रात में इसके अंदर नीले रंग ला लाइट जलता है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है. यॉट ने साल 2013 में तीन अवार्ड जीते थे. इनमें शो बोट्स डिजाइन अवॉर्ड्स, वर्ल्ड सुपर याट अवॉर्ड्स और मोस्ट इनोवेटिव डिजाइन जैसे अवॉर्ड शामिल हैं.

मार्डन ने बताया, यह सुपर याट असाधारण है। हमने इस पर 50 नॉट की गति से बहती हवाओं के बीच प्रशांत और एटलांटिक महासागर में सफर किया। यह बहुत ही किफायती है। एक बार