पुणे जिले की सात तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद

पुणे/समाचार ऑनलाइन

आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय द्वारा आज महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया है। बीते दिनों आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में सोशल मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई थी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पुणे जिले के बारामती, शिरूर, खेड, जुन्नर, मावल,भोर और दौंड तहसील में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
[amazon_link asins=’B0794W14FY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bb0b1967-9b91-11e8-9237-e97f15e74b0d’]

सोशल मीडिया पर अफवाहें इतनी तेजी के साथ फैलती है कि उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि प्रशासन ने इंटरनेट सेवा कुछ वक़्त के लिए बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि वो किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें।

महाराष्ट्र बंद के मद्देनजर सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने 90 संवेदनशील इलाके चिन्हित किये हैं और वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार आंदोलन के दौरान हिंसा न भड़कने पाए। आंदोलनकारियों से भी शांति बनाये रखने की अपील की गई है।