जान पर खेलकर फर्ज निभानेवाले पुलिसकर्मी को गृहमंत्री ने किया सम्मानित

सिरफिरे कार चालक ने कार चढ़ाकर 1 किमी तक घसीटा था, फिर भी हिम्मत न हारते हुए की थी कार्रवाई

 

पिंपरी। बिना मास्क के गाड़ी चलाने वाले चालक द्वारा कार चढ़ाकर एक किमी तक घसीटे जाने के बाद भी बोनट पर लटककर बड़ी हिम्मत और साहस से सिरफिरे कारचालक के खिलाफ कार्रवाई करनेवाले पुलिस हवलदार की गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सराहना की है। गृहमंत्री देशमुख ने अपने ज्ञानेश्वरी निवासस्थान पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस बल के ट्रैफिक हवलदार आबा विजय सावंत को 10 हजार रुपए की नकद राशि के साथ सम्मानित किया और उनके साहस की सराहना की। इस मौके पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश और सहायक पुलिस आयुक्त श्रीकांत दिसले मौजूद थे।

बीते दिनों आबा सावंत चिंचवडगांव के अहिंसा चौक (एल्प्रो चौक) में बिना मास्क के गाड़ी चलानेवाले वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे थे। तब आरोपी युवराज हातवडे अपनी कार (एमएच 01 / वाय 8837) में सवार होकर वहां से गुजरा। उसने मास्क नहीं पहना था, इसलिए उसे रुकने के लिए कहा गया। कार साइड में लेने के बहाने से युवराज वहां से कार समेत भागने की कोशिश करने लगा। तब सामने खड़े पुलिस कर्मचारी सावंत का पैर उसकी कार के बोनट में फंस गया। उनके बताने के बाद भी युवराज ने कार दौड़ा दी।

अपनी जान बचाने के लिए सावंत कार के बोनट पर बैठ गए और कार की छत पर लगे एंटीना को कस कर पकड़े रहे। करीबन एक किलोमीटर तक युवराज उन्हें कार में उसी हालत में लटकाए हुए कार दौड़ाते रहा। इस बीच ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी और दूसरे दोपहिया चालक उसे रोकने को कहते रहे मगर वह नहीं रुका। आखिरकार सिग्नल पर कार रुकी तब लोगों और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस बीच चिंचवड़ पुलिस की टीम ने वहां पहुंच कर युवराज को हिरासत में ले लिया। इस घटना का बेहद ही खौफनाक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में सावंत एक कार के बोनट पर लटककर कार चालक से गाड़ी रोकने को कहते रहे गुहार लगा रहा है लेकिन कार चालक लगातार गाड़ी को चलाता ही जा रहा है। आखिरकार एक ट्रैफिक सिग्नल पर दूसरे वाहनचालकों की मदद से आरोपी कार चालक को पकड़ा गया। आबा की सराहना करते हुए गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अपनी जान की बाजी लगाकर कर्तव्य निभानेवाले आबा सावंत जैसे पुलिस कर्मचारियों का मुझे सार्थ अभिमान है। पुलिस के साथ बदसलूकी करनेवालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी भी उन्होंने दी है।