सिंधी समुदाय की जानी- मानी हस्तियों का भव्य नागरी सम्मान 

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन
भारतीय खेल विकास मंडल के नेशनल चीफ पैटर्न पद पर पुणे के वाधवानी कंस्ट्रक्शन के निदेशक और टेनिस खिलाड़ी निर्मल वाधवानी, पश्चिम विभागीय अध्यक्ष पद पर शहर के जाने- माने उद्योगपति औऱ बिल्डर्स असोसिएशन के विभागीय उपाध्यक्ष डॉ राजीव कृष्णानी, महाराष्ट्र प्रदेश चेयरमैन पद पर उद्योगपति सुरेश हेमनानी और उपाध्यक्ष पद पर विनोद मेघानी का चयन किया गया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के सिंधी समुदाय की ओर से भव्य नागरी सम्मान किया गया।

[amazon_link asins=’B0748NPV86,B07DYFX2C8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f14ba688-addb-11e8-82c5-a92eb3416181′]

दुबई के मशहूर उद्योगपति रमेश हीरानंदानी की प्रमुख उपस्थिति में हुए इस समारोह में मिसेस टियारा इंडिया ग्लोबल 2018 की विजेता डॉ. पल्लवी प्रसाद, सिंधू सेवा दल के दीपक वाधवानी, भारतीय सिंधू सभा के ग्यान पंजाबी, सिंधी समाज पुणे के हरेश हेमराजानी, महाराष्ट्र फेडरेशन ऑफ सिंधी समाज के दीपक रामनानी, प्रियदर्शिनी ग्रुप के जवाहर कोटवानी, पेज थ्री ग्रुप के पीटर दलवानी, क्रिप्स फाउंडेशन के ईश्वर कृपलानी, रमेश छाब्रिया, सिंध की पुकार विनोद रोहानी आदि समेत सिंधी समुदाय की कई जानी- मानी हस्तियां मौजूद थी।
एमआईटी कॉलेज के 35 विद्यार्थियों को इंग्लैड ले जाने के बहाने की धोखाधड़ी

समारोह के प्रमुख अतिथि हीरानंदानी ने कहा कि, समाज के कई ऐसे वंचित घटक हैं जो ज्ञान, प्रतिभा और कुशलता के धनी रहने के बावजूद उचित अवसर से दूर रह जाते हैं। अगर उन्हें सही मदद, सही मौका मिला तो उनमें कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते हैं। ऐसे वंचित घटकों को आगे लाने के लिए समाज को ठोस प्रयास करने चाहिए। सिंधी समुदाय की जानी- मानी हस्तियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, यह पूरे समुदाय के लिए गौरव की बात है। वंचित घटकों से खिलाड़ी तैयार करने में इन हस्तियों को पहल करनी चाहिए, यह उम्मीद भी उन्होंने जताई।