महाराष्ट्र में सरकार भले न बनीं हो लेकिन जयपुर के इन चार गांवों की किस्मत बदल गई

मुंबई, 14 नवंबर – महाराष्ट्र में भले भी तमाम राजनीतिक उठा पटक के बाद सरकार नहीं बनीं हो लेकिन इन सबके बीच जयपुर के चार गांवों की किस्मत बदल गई है. महाराष्ट्र के 44 विधायकों को जयपुर से 20 किलोमीटर दूर एक रेजॉर्ट में ठहराया गया था.उस रिजॉर्ट तक पहुंचने के लिए जो सड़क थी वह जयपुर के चार गांवों से गुजरती है. लेकिन उसक सड़क के इतने गड्ढे थे कि शाम को लोगों को गाडी लेकर निकलने में डर लगता था.दूर दूर तक अँधेरा छाया रहता था. लेकिन जब महाराष्ट्र के विधायक इस रिजॉर्ट में आये तो कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गलहोत और उनकी सरकार के मंत्रियों को उनके स्वागत के लिए आना पड़ा.

   सड़क बनाने का काम शुरू हो गया  
इसके बाद रात दिन एक करके अधिकारियो ने खम्भों पर एलईडी लाइट लगा दी. इसके बाद सड़क बनाने का काम शुरू हो गया और दर्जनों मजदुर काम पर लग गए. यहां पिछले दो दिनों से रोड बनाने का काम चल रहा है. गांववालों का कहना है कि हमने आज तक यहां सड़क बनते नहीं देखा है. इस इलाके में कभी लाइट नहीं देखा था. रात में निकलने में डर लगता था.लेकिन अब विधायक आये तो यहां काम शुरू हो  गया है.