सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इन तीन बैंकों का किया जायेगा विलिनीकरण 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 
भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को मर्ज करने का फैसला किया है। इस पर सोमवार को फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्रेटरी राजीव कुमार ने कहा कि, ‘हमने देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को मर्ज करने का फैसला किया है। तीनों बैंकों के विलय से यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।[amazon_link asins=’B076XS78YN,B01718WT7U’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bd61a8d0-ba89-11e8-abcd-390f39e27e06′]
वहीं इस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि,  सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि बैंकों का एकीकरण हमारे एजेंडे में भी था और पहला कदम घोषित किया गया है। तीनों बैंको के मर्जर पर जेटली ने कहा, ‘कोई भी कर्मचारी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करेगा जो प्रकृति में प्रतिकूल हो। सेवा की सबसे अच्छी स्थिति उन सभी पर लागू होगी।
[amazon_link asins=’B01N54QCAL’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d007ad4f-ba89-11e8-bac5-edc742e1482f’]
आगे वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि, तीनों बैंकों के निदेशक मंडल विलय प्रस्ताव पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंकिग क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और सरकार बैंकों की पूंजी की जरूरतों का ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि बैंकों के विदेशों में परिचालन को युक्तिसंगत बनाने का काम जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऐसे कदम उठाने को लेकर गंभीर है ताकि जहां तक एनपीए का सवाल है, इतिहास स्वयं को नहीं दोहराए।