महाराष्ट्र के इंदापुर में युवक की हत्या कर सबूत नष्ट करने वाले दोस्त आख़िरकार गिरफ्तार ; पुणे ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई 

 


इंदापुर, 17 जून : छह महीने पहले एक 23 वर्षीय युवक की अनैतिक संबंध के संदेह में उसके दोस्तों  ने हत्या कर सबूत नष्ट कर  दिया था।  इस घटना के बाद फरार आरोपी को पुणे ग्रामीण स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम ने अकलुज से गिरफ्तार कर लिया है।  यह जानकारी क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पद्माकर घनवट ने दी है।

इस मामले में अजय उर्फ़ प्रदीप प्रकाश खरात (उम्र 20 ) और प्रमोद प्रताप खरात (उम्र 21, दोनों नि – माळशिरस ) को गिरफ्तार किया गया है।

गणेशवाड़ी (तहसील -इंदापुर ) के भिमानदी के 23 वर्षीय युवक की अनैतिक संबंध के संदेह में उसके दोस्तों ने हत्या की थी।  हत्या के बाद हथियार से उसके हाथ-पैर और सर काटकर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया था।  यह घटना 17 जनवरी को घटी थी।  इस मामले में दोनों आरोपी फरार थे।  इस मामले में युवक की मां मंजूषा महादेव गोरवे (उम्र 51, नि – टाकली  )  ने शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर आरोपियों को अकलुज से जाल बिछाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए इंदापुर पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेस किया था जहां कोर्ट ने आरोपियों को 18 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।