दूसरे दिन भी सुलगती रही केमिकल कंपनी में लगी आग 

पिंपरी। पटाखों के लिए मैग्नीशियम पाउडर बनाने वाली केमिकल कंपनी में शनिवार की दोपहर लगी आग आज दूसरे दिन भी सुलगती रही। थेरगांव के पदमजी पेपर मिल के सामने पी.के. मेटल नामक कंपनी में यह घटना घटी है। दमकल के जवान रातभर की मशक्कत के बाद आज भी सुबह तक आग बुझाने और उसे आसपास न फैलने की जद्दोजहद में जुटे रहे।
इस कंपनी में पटाखों में भरे जानेवाली दारू बनाई जाती है। इसमें मैग्नीशियम पाउडर का इस्तेमाल होता है। बीती दोपहर यहां की एक मशीन बिगड़ गई और उससे कंपनी में आग लग गई। यहां मैग्नीशियम पाउडर का स्टॉक रहने से आग ने चंद सेकंड में ही उग्र रूप धारण कर लिया और एक जोरदार धमाके के साथ पूरा इलाका दहल उठा। यह धमाका इतना जोरदार था कि कंपनी के साथ ही आसपास के घरों की छत, खिड़कियों को नुकसान पहुंचा और कुछ दुकानों का भी बड़ा नुकसान हुआ।
इसकी जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के दस्ते चार वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। मैग्नीशियम पर पानी का छिड़काव करने से बड़े धमाके होने लगे। इसे ध्यान में लेकर चार ट्रक रेत मंगाकर उसका छिड़काव किया गया। हालांकि रेत भी पानी मिश्रीत थी और उसमें से नमक के पत्थरों की वजह से भी धमाके होते रहे। आखिर में मैग्नीशियम को पूरी तरह से जल जाने देने का फैसला किया गया। हालांकि दमकल के जवान यह आग आसपास न फैले इसके लिए लगातार कोशिश में रहे। आज दोपहर तक यह आग सुलगती रही इसके बाद यहां कूलिंग का काम शुरु किया गया जो देर तक चलता रहा।