मुंबई : ऑनलाइन टीम – बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फेमस वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर अब सामने आ चूका है। ट्रेलर बहुत ही दमदार है। पहले यह अमेजन प्राइम में 12 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दिया गया और अब यह 4 जून को रिलीज होगा। वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ सामंथआ अक्किनेनी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
वह द फैमिली मैन 2 से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेलर की शुरुआत मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत के शादी में परेशानियां झेलते हुए शुरू होती है। पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। अब सीजन 2 में उन्होंने अपनी जॉब बदल दी है। ट्रेलर में सामंथा के किरदार की भी झलक दिखाई गई है।
Comments are closed.