नकली बंदर को मृत समझ लंगूरों की आंखें हो गई ‘नम’, मनाने लगे शोक, कुछ न बोलते हुए भी दे गए बड़ा ‘संदेश’, VIDEO वायरल   

समाचार ऑनलाइन– इन दिनों देश में धर्म के नाम पर गदर मचा हुआ है. लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे हैं. इस बीच लंगूरों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि असल में जानवर ये हैं या हम !

वायरल हो रहे इस वीडियो में पेड़ पर बैठे एक नकली बंदर को लंगूर असली समझ लेते हैं. इसलिए वे उसके पास जाकर बैठ जाते हैं. कोई हलचल न होने पर उसे गोद में उठाते हैं. कोई पूंछ पकड़ता है तो कोई आँखों में झांककर उसके जिंदा होने की पुष्टि करने का प्रयास करता है. लेकिन बंदर कोई हरकत नहीं करता. फिर उसे एक खाली जगह ले जाया जाता है और उसे सूंघते हैं. उस समय लंगुरों को एहसास होता है कि बंदर मर चुका है. इसके बाद एक-एक कर लंगूरों का झुंड नकली बंदर के आसपास बैठ जाता है और शोक जताने लगता है.

इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 2 मार्च को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, “जब जानवर ऐसी करुणा का प्रदर्शन करते हैं. यह समझना मुश्किल हो जाता है कि मनुष्य एक-दूसरे को कैसे मार सकते हैं.”

बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. यहीं नहीं 400 से अधिक लाइक्स और 150 से अधिक रि-ट्वीट्स किए गए हैं.