नशेडी कपूत ने जन्मदाता को मौत के घाट उतारा

पुणे : समाचार ऑनलाइन – नशे के आदी एक कपूत ने अपने ही पिता को पीटकर गला दबाकर उसकी हत्या किये जाने की वारदात पुणे के थेऊर इलाके में सामने आयी है। आरोपी अपने पिता से इसलिए नाराज था कि वे उसकी पत्नी को उसके मायके से वापस लाने में नाकाम रहे। मरनेवाले का नाम शिवाजी विष्णु तारु (65) है। इस वारदात को लेकर तारू के पुत्र गोपीनाथ शिवाजी तारु के खिलाफ लोनी कालभोर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उसके खिलाफ गोपीनाथ के भांजे अक्षय चिंतामणि जाधव (25, निवासी पिंपल गुरव, पुणे) द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस के मुताबिक, अक्षय का मामा गोपीनाथ तारू को शराब की लत थी इसके चलते उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी। इसलिए, गोपीनाथ हमेशा शराब पीकर घर में उसके पिता से झगड़ा करता था। उसके नाना शिवाजी तारु दो साल से बेड पर हैं क्योंकि उन्हें लकवा मार गया। बीते दिन की दोपहर लगभग 1 बजे, अक्षय की नानी ने उसे फोन किया और बताया कि गोपीनाथ अपने पिता से मारपीट कर रहा है। उसके बाद अक्षय और उनकी माँ थेऊर पहुंचे और अपनी नानी के साथ पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के लिए गए। जब वापस लौटे तब नाना को सोया हुआ देखकर अपनी नानी को घर छोड़कर लौट आए। सुबह साढ़े छह बजे उन्हें फिर फोन आया कि उसके नाना शिवाजी तारू की मौत हो गई। गोपीनाथ द्वारा की गई मारपीट से ही उनकी मौत हुई, ऐसा उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है। बहरहाल लोनी कालभोर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कांबले मामले की छानबीन में जुटे है।