कैब ड्राइवर को फोन रखो कहने पर घर में घुसकर रेप करने की दी धमकी

नई दिल्ली । समाचार ऑनलाइन

कैब ड्राइबर को लेकर आये दिन तरह-तरह के घटनाएं सामने रही है। जिसकों लेकर कैब कंपनियां भी परेशान है और इसका सीधा-सीधा असर उनके इनकम  पर पड़ता है।  जिसके बाद से कैप कंपनियां ने कैब के सफर को और सुरक्षित करने के लिए लोकेशन ट्रैक, एमर्जेन्सी नंबर, रेटिंग ड्राइवर ऐसे कई विकल्फ उसमे जोड़े, लेकिन इसके बाद भी इस तरह के घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।
 [amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’453181ed-c70b-11e8-be54-6d75d19883b3′]
हालही में कोलकाता से कैब ड्राइबर की बदसलूकी का एक नया मामला सामने आया है। जहां एक महिला सिंगर को उबर कैब ड्राइबर ने रेप की धमकी दी। महिला का कसूर इतना था कि,  उसने ड्राइवर को फोन रखकर ड्राइविंग पर ध्यान देने के लिए कहा था। महिला अपनी वृद्ध मां के साथ सफर कर रही थी और ड्राइवर की लापरवाही से परेशान होकर महिला ने उसे फोन रखने के लिए कहा था। फोन रखने की बात सुनकर ड्राइवर ने अपना आपा खो दिया और महिला से अभद्र बातें करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को ये कहते हुए धमकी भी दी कि उसके पास महिला का पता है और अगर उसने अपना मुहं दोबारा खोला तो वह उसके घर में घुसकर उसके साथ रेप करेगा।
 [amazon_link asins=’B0756Z43QS,B077PWBC6V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6ba7b2f1-c70b-11e8-a371-43f841b7ca7d’]
ड्राइवर से खुद को और अपनी मां को खतरा महसूस करते हुए महिला ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मदद मांगी। आरोपी कैब ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपी की कैब को सीज कर लिया है। साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उबर ने बयान जारी किया है कि, कंपनी ने ड्राइवर की हरकत के लिए माफी मांगी है। इसके साथ ही कंपनी ने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।