डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, अंतिम संस्कार की तैयारी भी शुरू हो गई और वह उठ कर बैठ गई 

 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – वृद्ध महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं डेथ सर्टिफकेट भी दिया। घर में रोना -धोना चल रहा था. रिश्तेदारों और दोस्तों को घटना की जानकारी दी गई ।अंतिम संस्कार की तैयारी शरू हो गई  और मृत महिला उठकर बैठ गई। यह कोई कहानी या  फिल्म नहीं है।  पुणे में घटी घटना हैं ।

डॉ. ने मृत घोषित किया 
पुणे  के शिवदर्शन चौक के चिंचोळा गली में एक 3 मंजिल बिल्डिंग है. इसमें 82 साल की गंगूबाई बांगुडे रहती है।  पिछले कई महीने से वह बीमार चल रही थी. शुक्रवार 26 जुलाई की दोपहर  उनकी तबियत ज्यादा ख़राब थी।  उनकी आंखें निस्तेज हो गई और घर में कोहराम मच गया. फॅमिली डॉ. कल्पेश पाटिल क बुलाया गया ।   उन्होंने गंगूबाई का नाड़ी देखा और डॉ. पटिल ने बताया कि उनकी मौत हो गई  है।
घर में मचा कोहराम 
मौत की खबर मिलते ही घर में रोना-धोना शुरू हो गया. गंगूबाई का बेटा नंद कुमार और परिवार भगवान की शरण में गए। इस बीच गंगूबाई में हलचल हुई।  फिर से डॉ. पाटिल  को बुलाया गया।  डॉ. ने कहा की गंगूबाई की मौत हो चुकी है. इस समय शाम के पांच बज रहे रहे थे. रात के 8 बजे का वक़्त अंतिम संस्कार के लिए तय किया गया।
गंगूबाई उठ कर बैठ गई 
खबर मिलने पर स्थानीय नगरसेवक आबा बागुल और उनका बेटा अमित घर वालों से मिलने आये ।   इसी दौरान गंगूबाई अचानक से उठ कर बैठ गई ।   इसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए ।   सभी ने इसे भगवान का चमत्कार बताया।