ठाकरे परिवार को बेचीं गई जमीन पर अन्वय नाईक के परिवार ने किया खुलासा; कहा…….

मुंबई, 13 नवंबर रिपुबलिव टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी को अन्वय नाईक मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद भाजपा दवारा राज्य सरकार को घेरने का प्रयास जारी है।  भाजपा नेता किरीट सौमेया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ठाकरे और अन्वय नाईक परिवार में जमीन के 21 खरीद बिक्री होने का दावा किया है।  इसके बाद अन्वय नाईक परिवार ने एक मराठी न्यूज़ चैनल पर बात करते हुए इस पर खुलासा किया। किरीट सौमेया ने  उद्धव का अन्वय नाइक परिवार के साथ क्या संबंध है ? इसका खुलासा करने की मांग की है। इस  पर अन्वय नाईक परिवार ने खुलासा किया।

अन्वय नाइक की बेटी आज्ञा नाईक ने कहा है कि किरीट सौमेया ने जिस जमीन के खरीद बिक्री का दावा किया है वह सही है।  मैंने बहुत लोगों की तरह वह वीडियो देखा है। उन्होंने हमसे जमीन खरीदी और हमने दिया। किरीट सौमेया जो सातबारा दिखा रहे है वह ओपन डाक्यूमेंट्स है।  महाभूमि के वेबसाइट पर जाने पर तो वह आपको भी मिल जाएगा इसलिए इस ओपन डाक्यूमेंट्स को जारी करने के लिए मई किरीट सौमेया के प्रति आभार जताती हूं।

जमीन क्या कोई भी खरीद बेच नहीं  सकता है ? यह सही रास्ते से हुई डील है।  इसमें किरीट सौमेया को क्या समस्या है। इसका आत्महत्या मामले से क्या संबंध है। किरीट सौमेया आखिर क्या दिखाना चाहते है। उन्होंने कहा कि किरीट सौमेया को कुछ मदद चाहिए तो मैं खुद हाजिर हो जाउंगी।  आप जब बुलाये।

किरीट सौमेया को इस पर राजनीति करनी है तो कोई भी मुद्दा ला सकते है। लेकिन इसे अभी लाने का क्या उद्देश्य है ? मुझे यही पूछना है। अपराधी अर्णब गोस्वामी का समर्थन करते है ? जबकि दूसरी तरह अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता नाईक ने कहा कि 5 मई 2018 को जब मैंने आग दी तब किरीट सौमेया कहा गए थे। उनका मुंह बंद था क्या ?

आज्ञा नाईक ने पूछा है कि किरीट सौमेया पहले सो रहे थे क्या ? लेकिन अर्णब  की गिरफ़्तारी के बाद जाग गए।  लोग हर वस्तु खरीद बेच सकते है। उस वस्तु का इससे सम्बन्ध नहीं।  मेरे घर से दो लोग गए है। किरीट सौमेया उसकी तुलना जमीन की खरीद बिक्री से नहीं करे।  एक मां और उसका बेटा गया है। इसे राजनीति से नहीं जोड़े। अक्षता नाईक ने कहा कि मुंह खुल गया है।  आवाज बंद होने में समय नहीं लगेगा।

किरीट सौमेया ने क्या  कहा था
किरीट सौमेया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ठाकरे और अन्वय नाईक परिवार में जमीन के 21 खरीद बिक्री होने का दावा किया है। किरीट सौमेया ने  उद्धव का अन्वय नाइक परिवार के साथ क्या संबंध है ?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अन्वय नाईक परिवार के साथ आर्थिक और व्यावसायिक संबंध था और है। इसे क्यों छुपा रहे है।  यह सवाल किरीट सौमेया ने लगाया था।  किरीट सौमेया ने जमीन के कागजात ट्वीट किया था।  सौमेया ने कहा था कि ठाकरे परिवार अन्वय नाईक परिवार जमीन खरीदी, गांव-कोलेई, तालुका-मुरुंड, जिला – रायगढ़, महाराष्ट्र सरकार राजस्व विभाग की वेबसाइट पर गांव नमूना ७/12 अक्षता  व अन्वय नाईक-रश्मि उद्धव ठाकरे व मनीषा रवींद्र वायकर के नाम पर यहां नज़र आ रहा है।

रायगढ़ जिले के रेवदंडा के पास किला कोलई में रश्मि ठाकरे और मनीषा वायकर ने नाईक परिवार से जमीन ली।  यह दावा किरीट सौमेया ने किया था।  उन्होंने सवाल किया कि उद्धव ठाकरे ने इसे क्यों छुपाया? मुख्यमंत्री ने रेवदंडा के पास जमीन क्यों ली ? ऐसा और कितना लेनदेन हुआ है ?