आखिरकार ढहा दी गई जर्जर पानी की टंकी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – जर्जर और खतरनाक बन चुकी पुणे स्थित खड़की के शेवाले बस्ती इलाके पानी की एक टंकी को अंततः जमींदोज़ कर दिया गया। तीन दिन से इस टँकी को गिराने का काम शुरू था जो गत दिन पूरा हुआ। टँकी ढहाने की कार्रवाई का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टंकी ताश के पत्तों से बने पिरामिड की तरह गिरती हुई नजर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शेवाले टॉवर के पास स्थित इस टंकी को गिराने का काम चार दिन से जारी था। खड़की कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर इसे 1976 में बनाया गया था और पिछले साल से यह इस्तेमाल में नहीं थी। पानी लीकेज होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। दो महीने पहले इसे गिराने का मन बना चुके बोर्ड ने आसपास की दुकानों को खाली करवाने का प्रयास शुरू किया था और आखिरकार मंगलवार को इसे गिरा दिया गया।
कैंटोनमेंट बोर्ड ने इसे गिराने का ठेका एक प्राइवेट कांट्रेक्टर को दिया था। उसने 4 दिन में पहले मजदूरों की सहायता से इसके पिलर को कमजोर किया और फिर जेसीबी मशीन के सहार इसे गिरा दिया। मंगलवार को जब इसे गिराया गया तो सैंकड़ों लोग पास के एक ब्रिज पर खड़े होकर इसे देख रहे थे। इसके गिरते ही लोगों ने जमकर तालियां बजाई और उसे गिराने वालों का उत्साह बढ़ाया। इसके गिरने से आसपास रहने वालों को भी चैन की सांस मिली है, जो इसके जर्जर हो जाने के बाद से डरे हुए थे।
visit : punesamachar.com