तुर्की में आई तबाही, 6. 7 तीव्रता के भूकंप से सहमा देश,  20 लोगों की मौत 

तुर्की, 25 जनवरी : शनिवार को तुर्की में आये भयानक भूकंप में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग जख्मी बताये जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 6. 7 मापी गई है. इस भूकंप से 10 मंजिली बिल्डिंग जमीन में मिल गई. इस भूकंप में सबसे ज्यादा पूर्वी इलाजिंग प्रान्त को नुकसान हुआ है, इस भूकंप का झटका इराक, सीरिया, लेबनान में भी महसूस किया गया.

राष्ट्रपति रेसेप तईप ने ट्विटर के जरिये बताया कि भूकंप के प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे है. हम अपने लोगों दवारा  दरवाजे पर खड़े है।  दहशत में अपने घरो से निकले लोगों को ठंड से बचाने के लिए सड़को पर आग जला रहे है.
तुर्की के टेलीविजन ने लोगों को घबराहट में घरो से बाहर भागते दिखाया हैं. बताया गयाकि कम से कम 18  लोग मारे गए है जिसमे 13 लोग इलाजिंग प्रान्त के है. आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि माल्टा में मलबे के नीचे कोई नहीं फंसा है. लेकिन बचाव कार्य में लगे लोग फंसे लोगों को ढूंढने में लगे है.