विभाग प्रमुख मनपा मुख्यालय नहीं छोड़े और छुट्टियों में भी संपर्क में रहें : श्रवण हर्डिकर

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – विधानसभा में शुरू हुए मानसून अधिवेशन में पिंपरी-चिंचवड़ मनपा से संबंधित पूछे गए प्रश्नों की जानकारी मनपा द्वारा राज्य सरकार को उपलब्ध करानी होती है। यह जानकारी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग प्रमुख अथवा शाखा प्रमुखों की है। इसलिए सभी विभाग प्रमुखों से लंबी छुट्टी पर नहीं जाने और सार्वजनिक छुट्टी के दिन भी संपर्क में रहने का निर्देश मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर ने दिया है। इन कार्यों में लापरवाही होने पर इसकी जवाबदेही संबंधित विभाग प्रमुखों की होगी। ऐसे में मानसून अधिवेशन समाप्त होने तक विभाग प्रमुखों को सार्वजनिक छुट्टी के दिन भी शहर में ही रहना होगा।

मानसून अधिवेशन 17 जून से शुरू
राज्य विधानसभा का मानसून अधिवेशन 17 जून से शुरू हो गया है। इस अधिवेशन में कामकाज से जुड़े पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के संदर्भ में उपस्थित किए जाने वाले तारांकित, अतारांकित प्रश्न, आश्वासन, लक्ष्यवेधी प्रश्न, विशेष उल्लेख सूचना, आधे घंटे चर्चा का निर्देश, सूचना कटौता के अलावा मुद्दा, प्रस्ताव आदि को लेकर की गई कार्यवाही के संबंध में सरकार द्वारा जानकारी मांगी जाती है। यह जानकारी राज्य सरकार के लिए तुरंत उपलब्ध कराना आवश्यक है। इसके लिए संबंधित विभाग प्रमुखों की तरफ से दी गई जानकारी को मनपा आयुक्त द्वारा मंजूरी देकर अस्पष्ट रूप से तुरंत और पूरक टिप्पणी के साथ उपलब्ध कराया जाता है। राज्य सरकार की तरफ से मांगी गई जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए मंत्रियों की मंजूरी लेकर तारांकित प्रश्नों के लिए आठ दिन जबकि अतारांकित प्रश्नों के लिए 20 दिनों का समय दिया गया है।

कार्यालय के संपर्क में रहने का निर्देश
इस समयसीमा में विधानसभा सचिवालय को प्रश्नों के जबाव प्राप्त नहीं होने पर ऑनलाइन सिस्टम अपने आप बंद हो जाएगा। इसके बाद प्रश्नों का जबाव विधानसभा सचिवालय को देना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में जबाव देने में हुई देरी का स्पष्टीकरण व जिम्मेदारी निश्चित करके बतानी होती है। अधिवेशन में सभी विभाग प्रमुखों व ब्रांच प्रमुखों के अलावा विभाग के कर्मचारियों से मुख्यालय नहीं छोड़ने, लंबी छुट्टी पर नहीं जाने और सार्वजनिक छुट्टी के दिन कार्यालय के संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है।