ट्रेन की पटरी पर मिली कर्नाटक विधान परिषद के उप सभापति धर्मेगौड़ा की लाश, सुसाइड नोट भी बरामद

बेंगलुरु. ऑनलाइन टीम : कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मेगौड़ा मंगलवार सुबह कर्नाटक के चिक्कामगलुरु के कदूर के पास एक रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए। शव के साथ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। सूत्रों के अनुसार गौड़ा अपनी निजी कार में सखारयापत्तना स्थित फार्महाउस से कल शाम को घर के लिए निकले थे, लेकिन पहुंचे नहीं और इसके बाद उनके परिवार तथा स्टाफ ने उनकी तलाश शुरू की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने चालक से कहा था कि वह किसी से बात करने जा रहे हैं और वह थोड़ी दूर ही रुक जाए। उसके बाद जेडीएस विधायक का क्षत विक्षत शव मध्य कर्नाटक की पहाड़ियों में उनके गृह नगर चिकमगलूर के पास रेलवे ट्रैक पर पाया गया। उनका शव सुबह 2 बजे (29 दिसंबर) के आसपास मिला था। धर्मेगौड़ा के शव को आगे की जांच के लिए शिमोगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। आईजीपी वेस्ट ने कहा है, ‘मामले की जांच चल रही है। साइट से एक नोट बरामद हुआ है, लेकिन इसमें क्या है, इसका विवरण नहीं दे सकते।’

धर्मेगौड़ा की मौत से कर्नाटक की राजनीति में कुछ तूफान आने की आशंका है, जिससे कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया जा सकता है। उनके भाई एसएल भोजे गौड़ा भी एमएलसी और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के करीबी हैं। बता दें कि लगभग दो हफ्ते पहले, कर्नाटक विधान परिषद में तो हद ही हो गई थी। उपाध्यक्ष धर्मेगौड़ा को एमएलसी जबरन उठाकर सदन से बाहर ले गए और दरवाजा बंद कर दिया। इस पर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने इस घटना की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘कुछ MLC ने विधान परिषद के उपाध्यक्ष को जबरन कुर्सी से हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच होगी।’

वहीं, कांग्रेस ने भाजपा और जेडीएस पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा, ‘भाजपा और जेडीएस ने चेयरमैन को गैरकानूनी तरीके से उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया, जिसके लिए सदन की तरफ से आदेश नहीं दिया गया था। दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस तरह के असंवैधानिक काम कर रही है। कांग्रेस की तरफ से पहले उसे कुर्सी से हटाने को कहा गया था। बाद में हमें उन्हें खुद वहां से हटाना पड़ा।’