जान खतरे में डालकर कुए में गिरे मगरमच्छ को बचाया गया 

 

बेंगलुरु : समाचार ऑनलाईन –  कर्नाटक के बेलगांव जिले में एक 40 फ़ीट  गहरे कुए में गिरे मगरमच्छ को आखिरकार बचा लिया गया. जान खतरे में डालकर इस मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकालने में वन विभाग को सफलता मिली है. पिछले कई दिनों से कृष्णा नदी में आई बाढ़ के कारण मगरमच्छ आवास आवासीय क्षेत्र में रह रहा था.

कुए में महाकाय मगरमच्छ दिखा 
निप्पानी में गौराभाई निंबालकर के कुए में बहकर आया एक मगरमच्छ गिर गया. गौराभाई आज सुबह कुए में मोटर लगाने गए तो उन्हें महाकाय मगरमच्छ दिखा। उन्होंने तत्काल अपने बेटे संतोष को यह बात बताई। संतोष ने वन विभाग को यह जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
क्रेन से निकाला गया 
मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक क्रेन मंगाया गया. इसके बात टोकरी की तरह का एक मचान तैयार किया गया. इसमें बैठकर एक कर्मचारी कुए में उतरे और जान खतरे में डालकर कठिन प्रयास से रस्सी की मदद से डोरी को मगरमच्छ के मुँह में बांधा। इस दौरान मगरमच्छ ने उन पर हमला करने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने बड़े हिम्मत के साथ मगरमच्छ को अपने कब्जे में किया और मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई. कुए के पास जमा लोगों ने राहत की सांस ली.