अजनबी से लिफ्ट लेने की कीमत 4 लाख गंवाकर चुकानी पड़ी

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के चांदनी चौक इलाके से मुंबई तक लिफ्ट देने के बहाने पिस्तौल की धाक दिखाकर एक शख्स से लाखों रूपए लूटने की वारदात घटी। यह मामला वारजे पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। इस मामले में सुधीर रामचंद्र जालनापुरे (59, कोल्हापुर) ने शिकायत दायर करवायी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना 4 जुलाई के चांदनी चौक पुणे से मानखुर्द नवी मुंबई के दौरान घटी। शिकायतकर्ता मुंबई जाने के लिए रूके हुए थे, तभी चार अज्ञात लोग कार में आए और दादर, मुंबई छोड़ने के बहाने अपनी कार में लिफ्ट दी। तलेगांव टोलनाका के आगे पहुंचकर पिस्तौल निकालकर डराया और धमकाया, शिकायतकर्ता के आंखों में पट्टी बांधकर काफी मारपीट की।

शिकायतकर्ता के जेब से जबरदस्ती एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड निकालकर एटीएम से 3 लाख 68 हजार 960 रुपए ट्रांसफर करवाए। सोने की अंगुठी भी शिकायतकर्ता से जबरदस्ती छीन ली गई और चारों अज्ञात बदमाशों ने शिकायतकर्ता को मानखुर्द स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।