एक्सप्रेस हाइवे पर फिर ढही चट्टान ; दो घायल

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – तीन दिन पहले पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर खंडाला घाट के आडोशी टनल के पास चट्टान ढहने की घटना के बाद बुधवार को फिर वहीं इस हादसे की पुनरावृत्ति हुई है। हालांकि आज शाम चार बजे हुए हादसे में एक्सप्रेस हाइवे पर दुरुस्ती काम में जुटे दो कर्मचारियों के घायल होने की खबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार के तड़के पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर खंडाला घाट के आडोशी टनल के पास चट्टान ढह गई। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुई लेकिन इसके चलते मुंबई की ओर जाने वाली यातायात खासे तौर पर प्रभावित रही। इस हादसे के बाद से यहां पर दुरुस्ती का काम शुरू था। इसी दौरान आज फिर यहां पर चट्टानें ढह गई।

बताया जा रहा है कि ये चट्टान वहां दुरुस्ती काम में जुटे टेम्पो पर गिरी जिससे टेम्पो के बगल में खड़े दो कर्मचारी घायल हो गए। चट्टान मुंबई जानेवाली लेन पर गिरने से मुंबई रुट की दो लेन बंद हो गई है। हादसे की खबर पाते ही बोेरघाट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मलबा हटाने और ट्रैफिक सुचारू बनाने का काम शुरू किया गया।