जिस कोठरी का  उद्घाटन किया था, वही पर कटी पी चिदंबरम की रात 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  पूर्व वित्त मंत्री, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ एक कथन पूरा हुआ है. किसी भी वस्तु क उद्घाटन करने के बाद चीफ गेस्ट आते है. पी चिदंबरम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस कोठरी वाले सीबीआई की बिल्डिंग का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री रहते हुए किया था. उस वक़्त किसी ने भविष्यवाणी की होती तो उसे सही नहीं माना गया होता कि एक दिन इस कोठरी में केंद्रीय गृहमंत्री रहेंगे।

फ़िलहाल राज्यसभा के सदस्य है 
लेकिन समय का चक्का बदलते ही भगवान भी साथ नहीं देते है. ऐसा अनुभव फ़िलहाल पी चिदंबरम को हो रहा होगा। पी चिदंबरम फ़िलहाल राज्य सभा के सदस्य है।  उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद हॉवर्ड बिज़नेस स्कूल से 1968 में एमबीए किया। उन्होंने मद्रास और दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत की है.
6 बार चुनाव जीत चुके है
चिदंबरम ने राजनीति में प्रवेश किया व 1984 में शिवगंगा से सांसद बने।  इसके बाद 1989, 1991, 1996, 1998, 2004 और 2009 में चुनाव जीतकर आये. 1996 ओर 2004 में वित्त मंत्री के रूप में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. मनमोहन सिंह ने उन्हें 2008 में देश का गृह मंत्री बनाया था. गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने दिल्ली में सीबीआई की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया था।
देश के हाई प्रोफाइल आरोपी देश की कोर्ट, पुलिस कोठरी की दयनीय अवस्था का सवाल उठाते रहे है।  इस बात को ध्यान में रखते हुआ सीबीआई की इस बिल्डिंग में अंतर्राष्ट्रीय  मानक के अनुसार पुलिस कोठरी बनाई है.