भाजपा का शिवसेना पर हल्ला बोल, कहा- ‘अंबानी को डरा कर चुनाव के लिए निधि जमा कर रहे क्या?’

मुंबई : अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलनए के मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में भाजपा ने शिवसेना पर धावा बोला है। विधायक राम कदम ने वाझे प्रकरण पर ठाकरे सरकार पर निशाना साधा। अंबानी जैसे उद्योगपति को डरा कर मनपा चुनाव के लिए राशि जुटाना किसका उद्देश्य था? शिवसेना और उनके साथी वाझे की खुलकर वकालत क्यो कर रहे हैं? वाझे का बचाव क्यों कर रहे हैं। क्या संगीन आरोप वाले शख्स को बचाना उचित है क्या? यह सवाल कदम ने उठाया।

ठाकरे सरकार मुंबई मनपा चुनाव के लिए राशि जुटा रही है क्या? इस दिशा में जांच करने की हिम्मत दिखाई जाएगी क्या? इस दृष्टि से जांच हो, यह मांग विधायक कदम ने की है। देश के करोड़ो लोगो को रोजगार देकर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने का क्या कारण था? एक साधारण एपीआई दर्जे का अधिकारी इतना बड़ा षडयंत्र कैसे रच सकता है? यह सवाल कदम ने उठाया है।